चेहरे पर ग्लो लाने के लिए रात में ये 2 काम करना ना भूलें
दोस्तों आज की इस भाग दौड़ की ज़िंदगी में हम अपने चेहरे का बिल्कुल भी ध्यान नहीं रख पाते। जिससे हमारी त्वचा दिन बा दिन काली और बेकार होती चली जाती है। और एक समय ऐसा आ जाता है की हम खुद को ही ना पसंद करने लगते हैं। और फिर इस काले त्वचा से छुटकारा पाने के लिए हम दुनिया भर के आर्टिफ़िशल मेकअप करके खुद को गोरा दिखाते हैं। तो आइये जानते हैं कुछ आसान और घरेलू उपाय। जो हम रोज़ रात में करके अपने चेहरे की त्वचा को चमकता और निखरता हुआ बना सकते हैं।
स्टेप-1
दोस्तों ये नुस्ख़ा तैयार करने के लिए सबसे पहले हमें लेना होगा। एक चम्मच शहद और एक चुटकी हल्दी और इसको एक कटोरी में अच्छी तरह से मिला कर के नुस्ख़ा को तैयार कर लें।
अब इस नुस्ख़े को आप अपने चेहरे, गर्दन और हाथों में से जहाँ पर भी लगाना हो। उसको अच्छी तरह से साफ कर लें। और तैयार किया हुआ नुस्ख़ा अपने चेहरे, गर्दन या हाथों पर थोड़ा-थोड़ा करके लगायें और हल्के हाथों से मसाज़ करें। याद रहे मसाज़ हमें 2 से 3 मिनट तक अच्छी तरह से करना है। मसाज़ करने के बाद थोड़ी देर सूखने दें।
अब इसको गुनगुने पानी से मसाज़ करते-करते साफ़ कर लें। याद रहे दोस्तों। गुनगुने पानी से इसलिए साफ़ करना है। क्यूँकि ठंडे पानी से अगर हम साफ़ करते हैं। तो अच्छी तरह से साफ़ नहीं होगा। क्यूँकि शहद में चिपचिपाहट होती है।और आप अच्छे से साफ़ नहीं कर पायेंगे। और जब अच्छी तरह से साफ़ हो जाए तो ठंडे पानी से धुल लें।
स्टेप-2
अब हम एक कटोरी में 2 से 3 चम्मच कच्चा दूध ले लेंगे और उसमें 1 चम्मच गुलाब जल और 4 से 5 बूंद बादाम का तेल मिला देंगे। अब इस नुस्ख़े को हम अपने चेहरे, गर्दन या हाथों पर रुई की सहायता से लगा लेंगे उसके बाद 1 से 2 मिनट तक हल्के हाथों से मसाज़ करेंगे। अब हम रात भर ऐसे ही छोड़ देंगे और सुबह ठंडे पानी से साफ़ कर लेंगे.
दोस्तों आप यक़ीन नहीं करेंगे की आपका चेहरा कुछ ही दिनों में इतना ग्लो करने लगेगा की आप को मेकअप की ज़रूरत ही नहीं पड़ेगी।
दोस्तों आपको हमारी ये टिप्स कैसी लगी कॉमेंट्स बॉक्स में हमें ज़रूर बतायें और इसी तरह की जानकारी के लिए हमसे जुड़े रहें।
धन्यवाद
Comments
Post a Comment