झाइयाँ (Pigmentation),कील मुँहासे काले धब्बे दूर करें बस 2 हफ़्तों में

आज हम आपको बताते हैं। की कैसे पुराने से पुराने झाइयाँ, कील मुँहासे और काले धब्बे को हम दूर कर सकते हैं। वो भी कुछ ही हफ़्तों के भीतर।

How to Remove Skin pigmentation from face? - Beauty Tips in Tamil ...

दोस्तों इसके लिए हमें लेना होगा सौंफ, पका हुआ केला, टमाटर और ऐलोवेरा मसाज़ जेल या ऐलोवेरा पत्ते से उसका जेल ले सकते हैं। 

बनाने की विधि:
  • सौंफ: एक कटोरी पानी में एक चम्मच सौंफ डालकर रात भर भीगोकर रख देंगे।और सुबह उसका पानी छानकर अलग कर लेंगे। 
  • केला, टमाटर और ऐलोवेरा जेल: सबसे पहले हम आधा केले को लेकर उसको अच्छी तरह से मैश कर लेंगे। उसके बाद उसमें आधा चम्मच ऐलोवेरा जेल डाल कर अच्छी तरह से मिक्स करेंगे।अब उसमें एक चम्मच टमाटर का रस डालकर उसको खूब अच्छे से मिक्स करेंगे। जब तक वह पेस्ट की तरह ना बन जाए। 
इस्तेमाल करने का तरीक़ा:
  • सबसे पहले हम सौंफ वाले पानी से अपने चेहरे पर दाग-धब्बों वाली जगह को अच्छी तरह से साफ़ कर लेंगे।
How to Get Rid of Melasma: Home Remedies to Fade the Spots | Fab How

  • अब हम पेस्ट को थोड़ा सा लेकर अपने चेहरे के दाग-धब्बों वाली जगह पर लगायेंगे। और 4 से 5 मिनट तक उसको अच्छी तरह से मसाज़ कर ने के बाद 10 से 15 मिनट तक हम सूखने देंगे। अब अपने चेहरे को साफ़ पानी से धुल लें। दोस्तों इस नुस्ख़े का इस्तेमाल हमें हफ़्ते में 3 से 4 बार करना होगा। 
Skin Pigmentation |The Causes,Treatment and Home Remedies - Medy Life

दोस्तों आपको हमारी ये टिप्स कैसी लगी कॉमेंट्स बॉक्स में हमें ज़रूर बतायें और इसी तरह की जानकारी के लिए हमसे जुड़े रहें।

धन्यवाद

Comments

Popular posts from this blog

अगर दिखना है जवान तो अपनाये ये 7 टिप्स

चेहरे पर ग्लो लाने के लिए रात में ये 2 काम करना ना भूलें

Rice water के चौंका देने वाले फ़ायदे

10 किलो वजन बढ़ाए मात्र 1 महीने में

50 की उम्र में 20 साल वाली फुर्ती बस एक हफ़्ते में

टाइट स्किन पाने के लिए करे ये काम

Dark underarms से छुटकारा पाएं। Get rid of Dark underarms