पुराने से पुराने काले दाग-धब्बे और पिंपल्स ख़त्म करें बस कुछ ही दिनों में

दोस्तों आज हम आपको बताएँगे कि कैसे किसी भी पुराने से पुराने काले दाग-धब्बे और पिंपल्स को जड़ से ख़त्म कर सकते हैं। वो भी घर बैठे बस कुछ ही दिनों में।

Why Are Black Spots Acne Scars Difficult to Disappear? | ULTIMA II

तो आइए जानते हैं। इस घरेलू नुस्ख़े को बनाने के लिए हमें किन-किन चीजों की आवश्यकता पड़ेगी।
  • सबसे पहले हमें 10 से 15 नीम के ताज़ा पत्ते लेने होंगे और उसको बारीख पीस लेंगे। उसके बाद हम एक कटोरी में थोड़ा सा गुलाब जल लेंगे। और पिसे हुए नीम के पत्ते को अच्छी तरह से मिला कर के 10 से 15 मिनट तक के लिए रख देंगे। उसके बाद एक साफ़ कटोरी में छान लेंगे।
10 Amazing Benefits Of Neem Paste On Your Skin

  • बारीख पिसा हुआ कपूर और कोलगेट पेस्ट (कोलगेट पेस्ट सफ़ेद /व्हाइट वाला) को अपनी जरुरत अनुसार अलग- अलग रख लेंगे और लगाने के वक्त मिक्स करेंगे।
इस्तेमाल करने का तरीक़ा।


स्टेप-1
दोस्तों सबसे पहले हमें अपने काले दाग-धब्बे और पिंपल्स वाली जगह को अच्छी तरह साफ़ पानी से धुलकर सुखा लेना होगा। अब हम अपने काले दाग-धब्बे और पिंपल्स वाली जगह पर 1 से 2 चुटकी पिसा हुआ कपूर और थोड़ा सा कोलगेट पेस्ट को अच्छी तरह से मिक्स करके 10 से 15 मिनट तक लगाकर सूखने देंगे।

10 Uses Of Toothpaste For Your Skin - Boldsky.com

जब अच्छी तरह से सूख जाए तो हम हल्के गुनगुने पानी से धुलकर इसे साफ़ कर लेंगे।

स्टेप-2
अब हम नीम और गुलाब जल का मिक्स किया हुआ पानी को अपने काले दाग-धब्बे और पिंपल्स वाली जगह पर (आँखों का ध्यान रखें कि अंदर ना जाए) रुई की सहायता से अच्छी तरह लगाकर रात भर इसे ऐसे ही छोड़ देंगे और सुबह उठकर ताज़ा पानी से धुल लेंगे।

How To Use Tea Tree Oil For Acne | Kama Ayurveda

इस नुस्ख़े का असर आपको 2 से 3 दिन में ही देखने को मिल जाएगा। और कुछ ही दिनों में आपके काले दाग-धब्बे और पिंपल्स गायब हो जाएँगे।

Retouch skin in photo: remove pimples, blackheads, acne & blemishes


दोस्तों आपको हमारी ये टिप्स कैसी लगी कॉमेंट्स बॉक्स में हमें ज़रूर बतायें और इसी तरह की जानकारी के लिए हमसे जुड़े रहें।

धन्यवाद



Comments

Popular posts from this blog

अगर दिखना है जवान तो अपनाये ये 7 टिप्स

चेहरे पर ग्लो लाने के लिए रात में ये 2 काम करना ना भूलें

Rice water के चौंका देने वाले फ़ायदे

10 किलो वजन बढ़ाए मात्र 1 महीने में

50 की उम्र में 20 साल वाली फुर्ती बस एक हफ़्ते में

टाइट स्किन पाने के लिए करे ये काम

Dark underarms से छुटकारा पाएं। Get rid of Dark underarms