Dandruff से हैं परेशान तो आज़माए ये टिप्स
आज कल हम देखते हैं की हर 10 व्यक्ति में से 2 व्यक्ति रूसी से ज़रूर परेशान होता है। और अगर एक बार किसी के सिर में रूसी की शिकायत हो जाती है। तो जल्दी ख़त्म होने का नाम नहीं लेती। और हम इससे बचने के लिए बाज़ार में मौजूद महंगे से महँगा शैम्पू का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन उससे हमारे सिर में से रूसी तो ख़त्म होती नहीं बल्कि हमारे बालों में प्रॉब्लम होने लगती है जैसे बालों का झड़ना उसमें रूखापन आ जाना या बालों का कमजोर हो जाना इत्यादि
तो चलिए जानते हैं की सिर में से रूसी को कैसे ख़त्म करे वो भी बिना किसी केमिकल वाले शैम्पू से।
दोस्तों इस नुस्ख़े को बनाने के लिए हमें जरुरत है प्याज़, लहसुन और ऐपल सायडर विनेगर की।
yaha padhe👉Rice water के चौंका देने वाले फ़ायदे
नुस्ख़ा बनाने की विधि:
सबसे पहले हम एक प्याज़ और 2 से 3 लहसुन की कलियाँ लेंगे। और उसके छोटे-छोटे टुकड़े कर के पानी की सहायता से मिक्सर में पीसकर के एक पतला पेस्ट बना लेंगे। अब पिसे हुए प्याज़ और लहसुन के पेस्ट को हम किसी कॉटन कपड़े की सहायता से उसका रस किसी बर्तन में छान लेंगे और उसी समान मात्रा (प्याज़ और लहसुन का छाना हुआ रस) में ऐपल सायडर विनेगर मिलाकर के किसी ज़ार में रख लेंगे। इस नुस्ख़े को हम अपनी जरुरत अनुसार और ज़्यादा भी बनाकर के किसी ज़ार या कांच के बर्तन में डालकर फ़्रिज में रख सकते हैं। जिसको हम दूसरे दिन इस्तेमाल में ला सकते हैं।
लगाने का तरीक़ा:
दोस्तों इस नुस्ख़े को हम रुई की सहायता से अपने बालों की जड़ों में अच्छी तरह से लगाएँगे और उँगलियों की मदद से हल्के हाथों से 10 से 15 मिनट तक मसाज़ करेंगे। मसाज़ करने के बाद हम अपने बालों को कम से कम 20 मिनट तक छोड़ देंगे ताकि वो सूख जाए।
अब हम अपने बालों को साफ़ पानी या हर्बल शैम्पू से धुल लें। इस नुस्ख़े का इस्तेमाल लगातार ना करें। हफ़्ते में 2 से 3 बार ही इसका उपयोग करें।
इस नुस्ख़े का असर हमें कुछ ही हफ़्तों में दिखने को मिल जाएगा।
दोस्तों आपको हमारी ये टिप्स कैसी लगी कॉमेंट्स बॉक्स में हमें ज़रूर बतायें और इसी तरह की जानकारी के लिए हमसे जुड़े रहें।
धन्यवाद
Comments
Post a Comment