Dark underarms से छुटकारा पाएं। Get rid of Dark underarms
दोस्तों हमने देखा होगा कि बहुत से आदमीं और औरत के Underarms काला या Dark होते हैं। उसकी वजह है पसीना। जी हाँ। पसीने की वजह से हमारे Underarms में धूल-मिट्टी चिपक जाती है जिसके वजह से हमारा Underarms धीरे-धीरे काला और Dark हो जाता है।
तो आइये जानते हैं कि हम अपने underarms के कालापन से कैसे छुटकारा पा सकते हैं वो भी बहुत आसान और सरल उपाय से बस कुछ हफ़्तों में।
इसके लिए हमें चाहिए होगा नमक, Colgate paste, Baking soda और नींबू।
इस्तेमाल करने का तरीक़ा:
स्टेप-1
सबसे पहले हम अपने Underarms के Hair को रेज़र से Clean कर लेंगे और उसको धुलकर सुखा लेंगे।
स्टेप-2
अब हम एक कटोरी में थोड़ा सा Colgate paste लेंगे और उसमें एक से डेढ़ चम्मच नमक मिलाकर उसको अच्छे से मिक्स कर लेंगे। अब हम अपने Underarms में उँगलियों की सहायता से लगाएँगे और हल्का-हल्का Scrub करेंगे। जब पेस्ट सूख जाए तो उसको पानी से धुलकर साफ़ कर लेंगे।
स्टेप-3
अब हमें एक कटोरी में एक चम्मच Baking सोडा लेना होगा और उसमें हम आधा नींबू का रस मिलकर अच्छे से मिक्स कर लेंगे। और रूई की सहायता से अपने Underarms पर लगाकर थोड़ी देर के लिए छोड़ देंगे। इससे हमें फ़ायदा होगा कि हमारे बग़ल से जो स्मेल आती है वो ख़त्म हो जाएगी और हमारे Underarms में Whitening आ जाएगी
इसका इस्तेमाल हमें हफ़्ते में 2 से 3 बार करना होगा। और दो से तीन हफ़्तों में हमें इसका असर दिखने लगेगा।
दोस्तों आपको हमारी ये टिप्स कैसी लगी कॉमेंट्स बॉक्स में हमें ज़रूर बतायें और इसी तरह की जानकारी के लिए हमसे जुड़े रहें।
धन्यवाद
Comments
Post a Comment