हमेशा दिखना है जवान तो अपनाएं राइस क्रीम

दोस्तों आज हम आपको कुछ ऐसा बताने वाले हैं जिसको आप सुनकर चौंक जाएंगे। जी हाँ। आज हम आपके लिए ऐसा नुस्ख़ा लाएं हैं जिसका इस्तेमाल करने से आप हमेशा जवान दिखेंगे। यह नुस्ख़ा किसी भी उम्र के लोग इस्तेमाल कर सकते है वो भी बिना किसी नुक़सान के। 
आपको बता दें कि इस नुस्ख़े का नाम है राइस क्रीम जो आपको हमेशा जवान रखेगा। 
Photo of Beautiful Young Woman with - ID:73594766 - Royalty Free ...

 तो आइए जानते हैं कि Rice Cream को कैसे बनाते हैं और इसको अपने चेहरे पर कैसे इस्तेमाल करें। 

बनाने की विधि: 
  • सबसे पहले हम एक कटोरी में 3 से 4 चम्मच राइस लेंगे और उसको धुलकर साफ़ कर लेंगे और कटोरी में एक कप पानी डालकर रात भर पानी भिगोकर रख देंगे।
  • सुबह में हम भीगे हुए राइस और पानी दोनो को ग्राइंडर में डाल कर पीस लेंगे। 
  • अब हम पिसे हुए राइस को छन्नी की मदद से किसी साफ़ बर्तन में छान लेंगे। याद रहे हमें सिर्फ़ पानी ही यूज़ करना है। 
  • अब हम एक फ़्राई पैन में छाने हुए पानी को चूल्हे पर रख कर हल्की आँच पर पकाएंगे और बराबर चलाते रहेंगे जिससे उसके अंदर दाने ना बनें। याद रहे हमें इसको हल्की आँच 3 से 4 मिनट तक ही पकाना है और जब थोड़ा गाढ़ा (क्रीम जैसा) हो जाए तो हम चूल्हे को बंद कर देंगे और ठंडा होने के लिए रख देंगे।
इस राइस के क्रीम को आप अपने स्किन (Dry ya Oily) के हिसाब से बना सकते हैं।

Dry Skin:- सबसे पहले हम एक कटोरी में 2 चम्मच राइस क्रीम  लेंगे और उसमें एक चम्मच दूध, आधा चम्मच कोकोनट पाउडर, दो चम्मच ऐलो वेरा जेल और दो Vitamin E के कैप्सुल को तोड़कर मिला देंगे (अगर आपके पास कैप्सुल नही हैं तो आप बादाम का तेल (Almond Oil) भी डाल सकते हैं)। अब हम इसको खूब अच्छी तरह से चलाएंगे ताकि हर चीज़ अच्छी तरह से मिल जाए और किसी शीशे के कंटेनर में डालकर स्टोर कर लेंगे और अच्छे से ढक्कन बंद करेंगे ताकि हवा ना जाए और फ़्रिज में रख देंगे ताकि क्रीम खराब ना हो। 

Oily Skin:- सबसे पहले हम एक कटोरी में 2 चम्मच राइस क्रीम लेंगे और उसमें एक चम्मच एलो वेरा जेल, एक चम्मच रोज़ वाटर, एक चुटकी हल्दी पाउडर, आधा चम्मच संदल वुड पाउडर (Sandal wood powder) या आधा चम्मच मुलेठी पाउडर या आधा चम्मच शहद भी डाल सकते हैं। अब हम इसको खूब अच्छी तरह से चलाएंगे ताकि हर चीज़ अच्छी तरह से मिल जाए और किसी शीशे के कंटेनर में डालकर स्टोर कर लेंगे और अच्छे से ढक्कन बंद करेंगे ताकि हवा ना जाए और फ़्रिज में रख देंगे ताकि क्रीम खराब ना हो। 

लगाने का तरीक़ा:- इस क्रीम को हमें रोज़ रात में लगाना होगा और उँगलियों की मदद से हल्का-हल्का मसाज़ भी करें ताकि क्रीम हमारी स्किन पर अच्छी तरह से लग जाए। 

Mixing Sunscreen and Lotion Isn't a Good Idea

इस क्रीम का इस्तेमाल किसी भी उम्र के लोग कर सकते हैं। इस क्रीम का असर आपको एक से डेढ़ हफ़्ते के अंदर ही दिखने लगेगा। 


दोस्तों आपको हमारी ये टिप्स कैसी लगी कॉमेंट्स बॉक्स में हमें ज़रूर बतायें और इसी तरह की जानकारी के लिए हमसे जुड़े रहें।

धन्यवाद


Comments

Popular posts from this blog

अगर दिखना है जवान तो अपनाये ये 7 टिप्स

चेहरे पर ग्लो लाने के लिए रात में ये 2 काम करना ना भूलें

Rice water के चौंका देने वाले फ़ायदे

10 किलो वजन बढ़ाए मात्र 1 महीने में

50 की उम्र में 20 साल वाली फुर्ती बस एक हफ़्ते में

टाइट स्किन पाने के लिए करे ये काम

Dark underarms से छुटकारा पाएं। Get rid of Dark underarms