वज़न कम करने के 10 आसान टिप्स

दोस्तों आज कल वज़न का बहुत मसला होता है। जहाँ कुछ लोग अपना वज़न बढ़ाने के लिए परेशान रहते हैं। ठीक उसी तरह बहुत से ऐसे लोग भी हैं जिनको अपना वज़न कम करने की चिंता रहती है कि कैसे अपना वज़न कम करें। तो आइए जानते हैं कुछ 10 आसान टिप्स जो बिना किसी heavy exercise किए हुए कर सकते हैं।
Six reasons weight-loss is so darn difficult | Dr. Phil Maffetone


1-Fruits: हमें अपने आहार में ज़्यादा से ज़्यादा फलों को शामिल करना चाहिये। जो वज़न को घटाने में बहुत हेल्प फुल होता है। हम जितना हो सके Citrus fruits का इस्तेमाल करना चाहिये। जो वज़न घटने में बहुत लाभदायक होता है।
Do We Need Fruit Antioxidants? - Diagnosis Diet

2-Walking: हमें जितना हो सके उतना चलना चाहिये। अधिक चलना हमारे शरीर के लिए बहुत अच्छा होगा। अगर कही भी आना-जाना हो तो, जितना हो सके गाड़ी से ना जाकर पैदल चलकर जाए।
WHMI 93.5 Local News : Move More Month: Walk to Stay Active During ...

3-Water: हमें डेली 4 से 5 लीटर पानी पीना चाहिए। ज़्यादा पानी पीने से हमारे शरीर से toxins release होते हैं।हम  खुद को फ़्रेश महसूस करते हैं। और हमारी स्किन डीहायड्रेटेड रहती है और बहुत सी स्किन प्रोब्लम भी ख़त्म हो जाती है। 
Miracles of Drinking Water in Our Daily Life – Pakistan In Vogue

4-Eat less: जितना हो सके खाना कम खायें। अगर आप दो रोटी खाते हैं तो एक या डेढ़ खाए और जितना हो सके unhealthy खाना खाने से बचें।
Smart forks' slow eating rate - but what about the amount of food ...

5-Soup & Salad: हमें कभी-कभी सूप और सलाद को भोजन के रूप में लेना चाहिए और अपने लाइफ़ स्टाइल में भी इसको शामिल करना चाहिए। यह वज़न को घटाने में बहुत लाभदायक होता है।
Cup õ Soup n House Salad - Spectacular Tubers


6-Don't drink Alcohol: अगर आप Alcohol का सेवन करते हैं तो तुरंत छोड़ दें। इससे हमारे शरीर में कैलोरीज बढ़ती हैं। और हमारे वज़न को बढ़ाने में मदद करती हैं।
Does alcohol weaken the immune system? Yes, if you drink too much ...

7-Rest less: हमें जितना हो सके उतना चलना फिरना चाहिए। एक ही जगह घंटो बैठने से भी हमारे शरीर पर बहुत अफ़ेक्ट पड़ता है। और हमारा वज़न भी बढ़ सकता है। इसलिए इधर-उधर करते रहना चाहिये। 

8-Sleep: हमें अपनी नींद ज़रूर पूरा करना चाहिये। इसके लिए हमें रूटीन बनाना पड़ेगा और फ़ालतू ना जग कर हमें समय से सो जाना चाहिए। इससे हमारा शरीर रिलैक्स करता है। और वज़न भी बढ़ने नही देता।
Top 10 Benefits of a Good Night's Sleep - The Sleep Matters Club

9-Lemon water: हमें खाने के बाद आधा नींबू को गुनगुने पानी में डालकर डेली पीना चाहिये। इससे हमारे वज़न पर बहुत फ़र्क पड़ता है और वज़न घटने लगता जाता है।

Know what are the benefits of drinking lemon juice with warm water ...

10-Unhealthy diet: हमें जितना हो सके जंक फ़ूड से बचना चाहिये। और हेल्दी खाने को खाना चाहिये।

आप कुछ ही महीनों में देखेंगे की आपका वज़न कितना कम हो जाएगा बिना किसी Heavy Exercise करने से। 
30 KG WEIGHT LOSS AND FITNESS TRANSFORMATION | BEFORE AND AFTER ...

दोस्तों आपको हमारी ये टिप्स कैसी लगी कॉमेंट्स बॉक्स में हमें ज़रूर बतायें और इसी तरह की जानकारी के लिए हमसे जुड़े रहें।

धन्यवाद

Comments

Popular posts from this blog

अगर दिखना है जवान तो अपनाये ये 7 टिप्स

चेहरे पर ग्लो लाने के लिए रात में ये 2 काम करना ना भूलें

Rice water के चौंका देने वाले फ़ायदे

10 किलो वजन बढ़ाए मात्र 1 महीने में

50 की उम्र में 20 साल वाली फुर्ती बस एक हफ़्ते में

टाइट स्किन पाने के लिए करे ये काम

Dark underarms से छुटकारा पाएं। Get rid of Dark underarms