टाइट स्किन पाने के लिए करे ये काम

दोस्तों जैसा कि हम सबको पता है कि एक उम्र के बाद हमारे स्किन में झुर्रियाँ पड़ने लगती हैं। और हम उम्र से कहीं ज़्यादा दिखने लगते हैं।और इनसे बचने के लिए हम बाज़ार में महंगे से महंगे क्रीम का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन उससे हमें कोई फ़ायदा नहीं होता बल्कि कई बार हमें उससे नुक़सान हो जाता है। जिससे हमारा स्किन और भी खराब हो जाता है।

Does stress cause wrinkles? Yes, it can speed up skin aging - Insider


तो आइये जानते हैं। कुछ आसान और घरेलू उपाय।

सबसे पहले हम 2 से 3 चम्मच दही और एक चम्मच नींबू का रस एक कटोरी में लेकर उसको अच्छी तरह से मिक्स करेंगे। दोस्तो हम में से कुछ लोगों की स्किन ड्राई होती है। तो वो लोग नींबू के रस का इस्तेमाल ना करें। अब हम दही और नींबू के रस को तब तक मिक्स करते रहेंगे जब तक वह पेस्ट ना बन जाए। 

NoboTeb.com - How to Use Yogurt to Speed Up Hair Growth

उसके बाद हम उसको अपने हाथों से चेहरे पर अच्छी तरह से लगा लेंगे। और हल्के हाथों से 2 से 3 मिनट तक मसाज़ करेंगे। 
Yogurt: A Natural Beauty Aid


मसाज़ करने के बाद हम 10 से 15 मिनट तक सूखने के लिए छोड़ देंगे। जब हमें महसूस होने लगे की हमारा दही का फ़ेस पैक अच्छी तरह से सूख गया है। तो हम उसे साफ़ पानी से धुल लेंगे।

An Ayurvedic Face Wash for Summer | Kripalu


दोस्तों चेहरा धुलने के बाद आप अपने स्किन को पहले से सॉफ़्ट और फ़्रेश महसूस करेंगे।और धीरे-धीरे आपकी झुर्रियाँ कम हो जाएँगी। इस विधि का प्रयोग हम हफ्ते में 2 से 3 बार करेंगे। और होने वाली झुर्रियों से आसानी से छुटकारा पा सकेंगे।

Natural moisturizers for silky smooth skin




दोस्तों आपको हमारी ये टिप्स कैसी लगी कॉमेंट्स बॉक्स में हमें ज़रूर बतायें और इसी तरह की जानकारी के लिए हमसे जुड़े रहें।

धन्यवाद

Comments

Popular posts from this blog

अगर दिखना है जवान तो अपनाये ये 7 टिप्स

चेहरे पर ग्लो लाने के लिए रात में ये 2 काम करना ना भूलें

Rice water के चौंका देने वाले फ़ायदे

10 किलो वजन बढ़ाए मात्र 1 महीने में

50 की उम्र में 20 साल वाली फुर्ती बस एक हफ़्ते में

Dark underarms से छुटकारा पाएं। Get rid of Dark underarms