ऑयली स्किन से पाना है छुटकारा तो रात में ये करना ना भूलें

आज हम आपको बताएँगे ऑयली स्किन से बचने के लिए कुछ घरेलू और आसान सा टिप्स जो रोज रात में करने से आपको इसका फ़ायदा कुछ ही दिनों में दिखने लगेगा।

तो आइए जानते हैं की इस नुस्ख़े को बनाने के लिए हमें क्या-क्या लेना पड़ेगा।

सबसे पहले हम बेकिंग पाउडर और रोज़ वोटर को एक कटोरी में लेकर अच्छे से मिक्स करके उसका पेस्ट बना लेंगे।

6 Amazing Ways To Use Baking Soda For Reducing Dandruff | Find ...

कैसे इस्तेमाल करें।

इस नुस्ख़े का इस्तेमाल करने से पहले हमें अपने चेहरे को अच्छी तरह से साफ़ करना होगा। जिससे हमारे चेहरे से दिनभर की गंदगी निकल जाए और अगर मेकअप किए हो तो उसको साफ़ कर लें नहीं तो ये नुस्ख़ा अच्छे से काम नहीं करेगा।


अब हम इस नुस्ख़े को अपने चेहरे पर अच्छी तरह से लगा लेंगे। और उसको 2 से 3 मिनट तक अच्छे से स्क्रब (scrub) करेंगे। दोस्तों हमें अपनी आँखो को बचा के लगाना है नहीं तो ये आँखो में भी जा सकता है। जिससे हमारी आँखे लाल हो सकती हैं। और आँखो में जलन भी पैदा हो सकती है। 

Are Facial Scrubs Good for You? Here's What Really Happens When ...

अब हम अपने चेहरे को साफ़ पानी से धुलकर साफ़ कर लेंगे और कपड़े या टिश्यू से सुखा लेंगे।

The Best Way to Wash Your Face | Shape

अब हम अपने चेहरे पर थोड़ा सा रोज़ वॉटर को स्प्रे करेंगे या रुई की सहायता से हल्का-हल्का लगा लेंगे। और सूखने के लिए छोड़ देंगे

Try a Rose water Face toner for Tighter Pores, Acne, Ageing & More ...

अब हम अपने चेहरे पर थोड़ा सा ऐलोवेरा जेल लगा लेंगे और हल्का सा मसाज़ करेंगे जिससे हमारे चेहरे पर जेल अच्छी तरह से लग जाए।
7 Night Creams with Almond Oil and Aloe Vera Gel | Makeupandbeauty.com

अब हम देखेंगे की हमारा चेहरा पहले से चमकता हुआ और ग्लो करता दिखेगा।

Top 10 Benefits of Alovera: Aloevera For SkinCare



दोस्तों आपको हमारी ये टिप्स कैसी लगी कॉमेंट्स बॉक्स में हमें ज़रूर बतायें और इसी तरह की जानकारी के लिए हमसे जुड़े रहें।

धन्यवाद

Comments

Popular posts from this blog

अगर दिखना है जवान तो अपनाये ये 7 टिप्स

चेहरे पर ग्लो लाने के लिए रात में ये 2 काम करना ना भूलें

Rice water के चौंका देने वाले फ़ायदे

10 किलो वजन बढ़ाए मात्र 1 महीने में

50 की उम्र में 20 साल वाली फुर्ती बस एक हफ़्ते में

टाइट स्किन पाने के लिए करे ये काम

Dark underarms से छुटकारा पाएं। Get rid of Dark underarms