गंदे और पीले दाँत चमकायें बस दो मिनट में
जैसा कि हम सब जानते हैं। की हमारे हंसी का राज़ हमारे दाँत हैं। जी हाँ। अगर हमारे दाँत गंदे और पीले होते हैं तो हम किसी के सामने हंसने से परहेज़ करते हैं। कि कही हमारे गंदे और पीले दाँत ना दिख जाए।और इन्हीं सब वजह से हम लोगों के सामना हँसना बोलना और धीरे-धीरे लोगों से मिलना भी बंद कर देते हैं।
तो, दोस्तों अब घबराने की जरुरत नहीं है हम आपके लिए लायें हैं बेहद आसान और घरेलू उपाय। जिसके इस्तेमाल से आप अपने गंदे पीले दाँत चमका सकते हैं बस कुछ ही दिनों में।
इस नुस्ख़े को बनाने के लिए हमें लेना होगा कोलगेट पेस्ट, नामक हल्दी और केला।
बनाने का तरीक़ा:
सबसे पहले हम एक कटोरी में केले का एक छोटा सा टुकड़ा लेंगे। और उसमें एक चुटकी नमक और एक चुटकी हल्दी पाउडर डालकर अच्छे से मिक्स कर लेंगे। अब हम इसमें थोड़ा सा कोलगेट पेस्ट मिलाकर इसको खूब अच्छे से मिक्स करके पेस्ट जैसा बना लेंगे।
इस्तेमाल करने का तरीक़ा:
अब हम इस पेस्ट को साधारण ब्रश की तरह करेंगे। इसका प्रयोग हमें हफ़्ते में 3 से 4 बार करना होगा। और कुछ ही दिनों में हमारे दाँत पहले से सफ़ेद और चमकदार बन जाएँगे।
दोस्तों आपको हमारी ये टिप्स कैसी लगी कॉमेंट्स बॉक्स में हमें ज़रूर बतायें और इसी तरह की जानकारी के लिए हमसे जुड़े रहें।
धन्यवाद
Comments
Post a Comment