घर बैठे चेहरे को चमकाए बस 10 मिनट में।। Glow your face at home within 10 minutes

दोस्तों जैसा कि हम सब जानते हैं की हर लड़की/ औरत का सपना होता है कि हमारा चेहरा सबसे अच्छा दिखे और ग्लो करे। तो इसके लिए कुछ लोग पार्लर में जाकर ट्रीटमेंट करवाते हैं। और बहुत से लोग घरों में ही नुस्ख़े बनाकर अपने चेहरे पर लगाते हैं। तो आइए हम आपको बताते हैं कि कॉफ़ी का फ़ेस पैक बनाकर हम अपने चेहरे को कैसे ग्लो कर सकते हैं वो भी 10 मिनट के भीतर। 
Amazing Beauty Tips For Instant Glow On Your Face - Boldsky.com

तो चलिए जानते हैं की इस नुस्ख़े को हम कैसे बनायेंगे और इसको बनाने के लिए हमें क्या-क्या लेना होगा। 

इसके लिए हमें लेना होगा:
कॉफ़ी पाउडर (Coffee Powder)
निम्बू (Lemon)
शहद (Honey)
गुलाब जल (Rose Water)

बनाने का तरीक़ा: 
सबसे पहले हम एक कटोरी में दो चम्मच कॉफ़ी पाउडर, एक चम्मच शहद (Honey) और दो चम्मच निम्बू का रस लेकर उसको खूब अच्छे से मिक्स कर लेंगे और उसका लिक्विड बना लेंगे। 

लगाने का तरीक़ा: 
इस नुस्ख़े को अपने चेहरे, गर्दन या हाथों पर लगाने से पहले हम साबुन या फ़ेस वाश से अच्छी तरह से धुलकर साफ़ कर लेंगे और तौलिए (Towel) सुखा लेंगे। 
अब हम अपने चेहरे पर रुई की मदद से गुलाब जल लगाएंगे ताकि जो गंदगी रह गयी हो साफ़ वो साफ हो जाये। 
अब हम नुस्ख़े को अपने चेहरे, गर्दन या हाथों में से जहां भी लगाना हो तो वह पर ब्रश या उँगलियों की मदद से लगा लेंगे और कम से कम 10 से 15 मिनट तक उसको सूखने देंगे।
HOW TO MAKE YOUR FACE INSTANT GLOW – Beauty Height

जब अच्छी तरह से सूख जाये तो हम अपने चेहरे को हल्के गुनगुने पानी से साफ़ कर लेंगे। ताकि अच्छी तरह से साफ़ हो जाए।

दोस्तों इस नुस्ख़े का इस्तेमाल हम हफ़्ते एक से दो बार करेंगे और पहली बार के इस्तेमाल में ही देखेंगे कि हमारे चेहरे पर कितना ग्लो आ गया होगा जिसका आप अंदाज़ा भी नही  लगा सकते।

दोस्तों आपको हमारी ये टिप्स कैसी लगी कॉमेंट्स बॉक्स में हमें ज़रूर बतायें और इसी तरह की जानकारी के लिए हमसे जुड़े रहें।

धन्यवाद


Comments

Popular posts from this blog

अगर दिखना है जवान तो अपनाये ये 7 टिप्स

चेहरे पर ग्लो लाने के लिए रात में ये 2 काम करना ना भूलें

Rice water के चौंका देने वाले फ़ायदे

10 किलो वजन बढ़ाए मात्र 1 महीने में

50 की उम्र में 20 साल वाली फुर्ती बस एक हफ़्ते में

टाइट स्किन पाने के लिए करे ये काम

Dark underarms से छुटकारा पाएं। Get rid of Dark underarms