चेहरे को बनाए ग्लास जैसा चमकता हुआ बस एक स्टेप में।।Glass skin just in 1 step

आइए आज जानते हैं की हम अपने स्किन को ग्लास जैसा चमकता हुआ कैसे बना सकते हैं वो भी बस एक स्टेप में घर पर बैठ कर। आज कल हर कोई चाहता है कि उसका चेहरा सबसे अच्छा और सुंदर दिखे। और उसके लिए हम बहुत से पार्लर टिप्स अपने चेहरे पर इस्तेमाल करते हैं। उससे हमारा चेहरा चमकने तो लगता है लेकिन कुछ ही दिनों तक और बाद में पहले ही जैसा हो जाता है। और कभी-कभी तो हमारे चेहरे पर बहुत से ऐसे साइड इफ़ेक्ट भी हो जाते हैं जो हम सबको बहुत महंगा पड़ जाता है। क्यूँकि उसमें बहुत से ऐसे ख़तरनाक केमिकल मिले हुए होते हैं जो चेहरे को बाद में खराब भी कर देते हैं। और वक्त से पहले ही हमारे चेहरे की स्किन सिकुड़ जाती है रूखापन भी आ जाता है।
12 KOREAN SKINCARE HACKS FOR FLAWLESS SKIN - KOREAN BEAUTY SECRETS ...


तो आइए आज हम आपको कुछ ऐसा बताएँगे जिससे आपके चेहरे भी चमकेंगे और कोई साइड इफ़ेक्ट भी नही होगा। 

इस नुस्ख़े को बनाने के लिए हमें लेना होगा बेसन, अलसी(Flex seed), संदल पाउडर(Sandal wood powder), एलो वेरा जेल या उसके पत्ते से भी जेल ले सकते हैं और पानी। 

बनाने का तरीक़ा:
  • सबसे पहले हम एक बर्तन में एक ग्लास पानी लेंगे और उसको चूल्हे पर हल्की आँच पर रख देंगे।
  • अब हम उसमें 2 से 3 चम्मच अलसी(Flex seed) डालकर हल्की आँच पर खौलाएँगे और उसको हल्का-हल्का चलाते रहेंगे की जले ना। इस पानी को हम तब तक पकाएँगे जब तक पानी जेल की तरह ना दिखने लग जाए।
  • जब पानी अच्छी तरह पक जाए तो चूल्हे को बंद कर दें और उसमें एक से दो चम्मच ऐलो वेरा जेल डालकर बर्तन को ढंक कर रख देंगे।
  • अब हम इसको चूल्हे से उतार कर ठंडा होने के लिए रख देंगे और ठंडा होने के बाद किसी बर्तन में उसको छान लेंगे।
  • अब हम एक कटोरी में 2 चम्मच बेसन और उसमें 1 चम्मच संदल पाउडर और 3 से 4 चम्मच पकाया हुआ पानी (अलसी और ऐलो वेरा का छना हुआ पानी) को डालकर अच्छी तरह से उसको मिक्स कर लेंगे और उसको पेस्ट जैसा तैयार कर लेंगे।
लगाने का तरीक़ा:

  • सबसे पहले हम अपने चेहरे या हाथों को अच्छी तरह से धुलकर साफ़ कर लेंगे। 
  • अब हम तैयार किए हुए पेस्ट को अपने चेहरे या हाथों पर अच्छी तरह से लगा लेंगे और 10 से 15 मिनट तक सूखने देंगे। 
  • जब अच्छी तरह से सूख जाए तो हम अपने चेहरे या हाथों को ठंडे पानी (Chilled water) से धुलकर साफ़ कर लेंगे।

 दोस्तों इस नुस्ख़े का इस्तेमाल हमें हफ़्ते में 2 से 3 बार इस्तेमाल करना होगा। इस नुस्ख़े को आदमी औरत कोई भी इस्तेमाल कर सकता है। इससे हमारे चेहरे पर अगर कील-मुँहासे, ड्राईनेस या काला दाग भी है तो वो भी कुछ ही हफ़्तों में ख़त्म हो जाएगा और साथ ही साथ हमारा चेहरा भी ग्लास जैसा चमकने लगेगा।
The secret behind the Korean glass skin | My Face Color

दोस्तों आपको हमारी ये टिप्स कैसी लगी कॉमेंट्स बॉक्स में हमें ज़रूर बतायें और इसी तरह की जानकारी के लिए हमसे जुड़े रहें।

धन्यवाद

Comments

Popular posts from this blog

अगर दिखना है जवान तो अपनाये ये 7 टिप्स

चेहरे पर ग्लो लाने के लिए रात में ये 2 काम करना ना भूलें

Rice water के चौंका देने वाले फ़ायदे

10 किलो वजन बढ़ाए मात्र 1 महीने में

50 की उम्र में 20 साल वाली फुर्ती बस एक हफ़्ते में

टाइट स्किन पाने के लिए करे ये काम

Dark underarms से छुटकारा पाएं। Get rid of Dark underarms